मिरर मीडिया : धनबाद स्टेशन के फुटओवरब्रिज से एक युवक द्वारा छलांग लगाने की खबर सामने आई है। धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर की यह घटना है जहाँ युवक ने फुटओवरब्रिज से छलांग लगा दी है जिससे वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।
वहीं हाईटेंशन तार से टकराने के बाद झटका खाकर वह ट्रेन की बोगी की छत पर जा गिरा। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस कर जख़्मी हो गया।
बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में धुत था और गाली गलौज भी कर रहा था। एम्बुलेंस में बैठाने के दौरान वो भागकर फुटओवरब्रिज से छलांग लगा दी।
वहीं युवक को इलाज के लिए धनबाद SNMMCH लाया गया जहाँ से वह फरार हो गया। हालांकि रेल थाना पुलिस ने युवक के छलांग लगाने का मामला भी दर्ज नहीं किया है। जबकि युवक मानसिक विक्षिप्त होने की भी आशंका है। इधर आरपीएफ-जीआरपी के पदाधिकारी व जवान जख्मी युवक की तलाश कर रहे हैं।