शराब कारोबारी अभिषेक आनंद झा व विनय सिंह सहित कई से ED कर रही है पूछताछ : बैंक डिटेल्स, संपत्ति के कागजात सहित कई दस्तावेजों के साथ बुलाया गया था कार्यालय
1 min read
मिरर मीडिया : शराब घोटाला मामले में ED की लगातार कार्रवाई जारी है। ED कार्यालय में लगातार पूछताछ के इसी क्रम शराब कारोबारी अभिषेक आनंद झा और विनय सिंह से भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि विगत दिनों ED ने झारखंड के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसके बाद पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है और आज शराब कारोबारी अभिषेक आनंद झा और विनय सिंह सहित कई लोगों से ED पूछताछ कर रही है।
ED ने बैंक डिटेल्स सहित सारे दस्तावेजों के साथ अपने कार्यालय बुलाया है जहाँ सभी कागजातों की जांच की जाएगी। अब इस पूछताछ के बाद और भी कई बातें निकलकर सामने आने की संभावना है।