डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पिता की मौत की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोया अब्बास अंसारी: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार की रात हृदय गति रुकने से मौत हो गई । वहीं जेल में बंद मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी अपने पिता की मौत की खबर पाकर उसकी हालत खराब हो गई और एकदम से फूट-फूटकर रोने लगा।
रातभर पिता की मौत की खबर से रहा अंजान
दअरसल,अब्बास अंसारी अपने पिता की मृत्यु से रातभर अंजान रहा। शुक्रवार को सुबह जेल प्रशासन ने जब उसे यह खबर दी तो वह बिलख उठा। कुछ देर तक फूट-फूटकर रोया। इसके बाद एकदम शांत हो गया और अखबार मांगने लगा। जेल प्रशासन ने उसे खबर की कटिंग उपलब्ध करा दी। उधर, कारागार परिसर के साथ ही बाहर भी सतर्कता बढ़ा दी गई।
मोबाइल फ़ोन पर परिवारवालों से की बात
पिता की मृत्यु की खबर सुनने के बाद अब्बास बैरंग गुमसुम होकर कभी बैठ जाता तो कभी टहलने लग जाता। उसने इस दौरान मोबाइल फोन पर अपने स्वजन से बात करने की इच्छा व्यक्त की। इस पर जेल प्रशासन ने कारागार में उसके स्वजन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उसकी बात कराईं। उसने करीब बीस मिनट तक बात कीं। इस दौरान वह रोया भी।
जेल प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
वहीं,जेल प्रशासन ने अब्बास अंसारी की बैरक की निगरानी बढ़ा दी। बंदी रक्षकों की संख्या बढ़ाने के साथ ही बैरक में लगे सीसी कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूप से अब्बास की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। डिप्टी जेलर संदीप भाष्कर बैरक पर नजर बनाए हुए हैं। उधर, जेल के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जेल क्षेत्र की पचलाना चौकी पर क्यूआरटी (क्विक रेसपोंस टीम) तैनात कर दी गई है। चौकी स्टाफ के साथ डेढ़ सैक्सन पीएसी भी वहां तैनात है। आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेट की दमकर भी खड़ी करा दी गई है।
यह भी पढ़ें –
- सुनीता केजरीवाल ने शुरू किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान,जारी किया WhatsApp नंबर , यहां पढ़ें पूरी खबर
- 1 अप्रैल तक बढ़ी Delhi CM अरविन्द केजरीवाल की ED रिमांड
- लंबे इंतजार के बाद बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों को लेकर बनी सहमती,कौन से सीट पर किस पार्टी के प्रत्यासी लडेंगे चुनाव, देखें पूरी लिस्ट
- ED के सामने नही पेश हुईं TMC नेता महुआ मोइत्रा, बोलीं चुनाव प्रचार में हूं व्यस्त
- बिग ब्रेकिंग : कुणाल षाड़ंगी होंगे जमशेदपुर से जेएमएम के लोकसभा उम्मीदवार, भाजपा व महागठबंधन में रोचक मुकाबला तय
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।