अभापिव संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए लगाई गुहार : लोयाबाद थाने में की लिखित शिकायत
1 min read
मिरर मीडिया : गोधर मे हो रहे तथाकथित कोयला भ्रष्टाचार को लेकर कोयला माफिया मुकेश सिंह व सरफराज पर आरोप लगाने वाले लोयाबाद निवासी रत्नेश कुमार ने अपनी हत्या होने की आशंका को लेकर लोयाबाद थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश ने लिखित रूप में लोयाबाद थाने में शिकायत की है। उन्होंने लिखा है कि मुकेश सिंह का कोयला का काम चलाने वाले गोधर हाजरा बस्ती निवासी केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले सरफराज और उनके साथ कुछ अज्ञात लोगों ने धमकी देते हुए कहा की तुम गोधर मे हो रहे कोयला तस्करी के बारे मे लिखना छोड़ दो नही तो गोधर और धनबाद मे दिखा तो जान से मार देंगे।
रत्नेश ने लोयाबाद थाना प्रभारी से सरफराज पर
अवश्यक कार्यवाई करने का कष्ट करें नही तो कभी भी सरफराज मेरी हत्या करवा सकता है।