Homeधनबादएमओयू के अनुसार बीसीसीएल द्वारा कम राशि मिलने से मॉडल आंगनबाड़ी योजना...

एमओयू के अनुसार बीसीसीएल द्वारा कम राशि मिलने से मॉडल आंगनबाड़ी योजना प्रभावित : शीघ्र राशि उपलब्ध कराने के उपायुक्त ने दिये निर्देश

मिरर मीडिया : जिले के 500 आंगनबाड़ी को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन का भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के साथ 7.5 करोड़ रुपए एक एमओयू हुआ था। जिस पर जिला प्रशासन की ओर से जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत एवं बीसीसीएल के प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर किए थे।

एमओयू पर हस्ताक्षर होते ही बीसीसीएल को 30% यानी लगभग तीन करोड़ रुपये मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के लिए उपलब्ध कराने थे। परंतु बीसीसीएल ने मात्र 1.65 करोड़ रुपए इस मद में दिए। वहीं एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद संवेदकों को वर्क आर्डर दिया गया। परंतु कम राशि मिलने के कारण योजना प्रभावित हो रही है और संवेदक भी बार-बार राशि की मांग कर रहे हैं।

इस पर उपायुक्त संदीप सिंह ने बीसीसीएल को तुरंत एमओयू के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए राशि देने का निर्देश दिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular