झारखंड: झारखंड के गुमला की रहने वाली एथलीट आशा किरण बारला ने स्पेन में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स के 800 मीटर की दौड़ में रजत पदक जीत कर झारखंड के साथ –साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। इस जीत के साथ ही आशा झारखंड की पहली एथलीट बन गई है जिन्होंने यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई पदक जीता है।
बता दें कि स्पेन के त्रिवांगो में हो रहे इस प्रतियोगिता में आशा ने लगभग 2 मिनट 4 सेकेंड के समय में दौड़ को पूरा किया और दूसरे स्थान पर रहीं। पहले 500 मीटर तक आशा अन्य प्रतिभागियों से काफी पीछे थी, लेकिन आखिरी 300 मीटर के लैप में जोरदार वापसी करते हुए उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड की गिल ने स्वर्ण पदक जीता है।