बोकारो – उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिले में खनन विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आइईएल थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक रेलवे फाटक के पास अवैध रूप से बालू का खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
खनन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को विधिवत जब्त कर आइईएल थाना को सुपुर्द किया, जहां मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।