मिरर मीडिया : धनबाद सहित झारखंड राज्य के 19 जिलों के न्यायालय अभियोजन कार्यालय में प्रभार में चल रहे अपर लोक अभियोजक को लोक अभियोजक के पद पर प्रोन्नति दी गई है। इसे लेकर बकायदे गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी की गई है।
बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से प्रोन्नति का मामला लंबित था। जारी अधिसूचना के अनुसार धनबाद न्यायालय के अपर लोक अभियोजक सह प्रभारी अनिल कुमार सिंह को लोक अभियोजक के पद पर प्रोन्नति दी गई है। वहीं अगले अनिल सिंह आदेश तक धनबाद अभियोजन कार्यालय में ही बने रहेंगे।
वहीं धनबाद लोक अभियोजन कार्यालय में पदस्थापित अवधेश कुमार को अपर लोक अभियोजक के पद पर प्रोन्नति देते हुए उनके पदस्थापन तक लोक अभियोजक कोटि में उत्कर्मित कर अगले आदेश तक धनबाद जिला कार्यालय में पदस्थापित किया गया है।