महिला आरक्षण बिल पर तेजस्वी यादव का बयान, कहा 33 फीसदी ही नहीं बल्कि 50 फीसदी कर दें आरक्षण
1 min read
बिहार : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए आक्रोश की मुद्रा में नजर आए। उन्होंने महिला आरक्षण के मुद्दे पर बात करते हुए ओबीसी समाज को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज लड़ाकू है। उन्होंने इस समाज को जागरूक लोगों का समाज भी बताया।
साथ ही तेजस्वी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि ओबीसी समाज लड़ाकू समाज है, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक समाज है, अगर अधिकार नहीं देंगे तो ईंट से ईंट बजा देंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे।
बता दें कि महिला आरक्षण विधेयक संसद से पारित होने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कानून कब लागू होगा? किस तारीख को लागू होगा? उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि 33 फीसदी ही नहीं बल्कि 50 फीसदी आरक्षण कर दें, लेकिन ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू परिवार के सदस्यों को कोर्ट से समन जारी होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि यह कोई (सुनवाई) नई बात नहीं है, यह न पहली है न अंतिम है। यह चलते रहता है, इसमें कोई दम नहीं है।