कोयला तस्करी पर हर थाने में अलग-अलग टीम बनाकर किया जा रहा कार्य
मिरर मीडिया : आगामी त्योहारों को देखते हुए शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग कि गई। इस दौरान डीएसपी समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे। वहीं मिडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले महीने जितने भी आपराधिक घटनाएं हुई है इसके संबंध में अपराधकर्मियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है एवं अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा भी की गई।
आने वाला महीना त्योहारों का है इस दौरान भीड़ भाड़ और मेले में काफी लोग अपने परिवार के साथ सम्मिलित होंगें। सभी के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बताया कि कई स्पेशल अभियान भी चलाया जा रहा है। पुराने कांडों में भागे हुए अपराधियों, अन्य चोरी के मामले, लघु खनिज या कोयले चोरी के मामले के संबंध में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हर थाने में अलग-अलग टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है