जमशेदपुर : अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा कार्यालय कक्ष में 48-जमशेदपुर पूर्व के मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने संबंधित एक बैठक जेएनएसी के सिटी मैनेजर, बारीडीह, साकची, सिदगोड़ा, गोलमुरी व बर्मामाईस बाजार समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्षक तथा बीएलओ सुपरवाइजर के साथ की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ईसीआई के अनुसार मतदाता पहचान पत्र और आधार को जोड़ने से मतदाता की पहचान स्थापित होती है और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करता है, मतदाताओं के नाम में दोहराव से बचा जा सकता है और मतदाताओं को मोबाइल फोन के माध्यम से चुनाव आयोग की नवीनतम सूचनाओं के बारे में सूचित करता है। उन्होने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने संबंधित कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी और कार्यक्रम को सफल बनाने संबंधित निदेश दिए। इस संबंध में19 सितंबर को 11 बजे से सभी कम्पनी के एचआर हेड के साथ भी एक बैठक रखी गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए 17 व 18 सितंबर को सभी बाजार क्षेत्र, बूथ व सोसायटी में विशेष कैम्प आयोजित किया जाएगा। उन्होने मतदाताओं से अपील किया है कि वे अपना आधार नंबर बीएलओ को अवश्य उपलब्ध करायें तथा वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 17 व 18 सितंबर को बूथवार कैम्प आयोजित करने को लेकर 25 अपार्टमेंट व सोसायटी की लिस्ट जारी किया गया है।