Homeधनबादआखिर किसके शह पर शहर में बिना चालान के की जाती है...

आखिर किसके शह पर शहर में बिना चालान के की जाती है बालू कि अवैध बिक्री! : पार्क मैदान में भी अवैध तरीके से बालू का किया जाता है भंडारण

मिरर मीडिया : शहर में बेरोकटोक के बालू की अवैध बिक्री जारी है, प्रतिदिन सुबह करीब 40 से 50 गाड़ियां हटिया मोड़ से एसडीएम आवास के पास लग जाती है किसी भी वाहन चालकों के पास चालान नहीं होता है बिना चालान के ही अवैध तरीके से बालू की बिक्री करते हैं।

कुल मिलाकर नीचे से ऊपर तक सभी सेट है तभी तो खुलेआम बिना चालान के शहर में धड़ल्ले से बालू की बिक्री हो रही है, यहां तक की पार्क मैदान में भी अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया जाता है यानी कुल मिलाकर पूरे शहर को ही बालू घाट बना दिया गया है।

हालांकि बालू की बिक्री कर रहे लोगो का कहना है कि उन्हें चालान नहीं मिल रहा है चालान के लिए 2500 रुपया तथा बालु के लिए अलग से 2 हजार की मांग की जाती है उसके बाद पुलिस को पैसा खिलाना पड़ता है ऐसे में चालान लेकर बालू की बिक्री करना संभव नहीं है चालान ले तो भी नहीं ले तो भी पैसा तो देना ही पड़ता है।बहरहाल बात स्पष्ट है कि बिना चालान के अवैध तरीके से अधिकारीयों के नाक के नीचे शहर में बालू की बिक्री धड़ल्ले से जारी है और विभाग मौन है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular