भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नितिन नवीन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। इस दौरान नवीन ने पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

पीएम ने की नवीन के प्रयासों की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के उनके प्रयासों की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नवीन का संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव बीजेपी के लिए एक महत्वपूर्ण पूंजी साबित होगा, जिससे जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।
पीएम मोदी को भेंट किया सिक्की आर्ट का खास तोहफा
इस के दौरान नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री को बिहार की पारंपरिक और चर्चित सिक्की आर्ट की एक खूबसूरत पेंटिंग भेंट की। यह उपहार बिहार की सांस्कृतिक विरासत और हस्तकला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रतीक माना जा रहा है। पीएम मोदी को भेंट की गई सिक्की आर्ट पेंटिंग बिहार की सदियों पुरानी और समृद्ध हस्तकला का प्रतीक है। इसे ‘सुनहरी घास’ के नाम से भी जाना जाता है। यह कला एक विशेष प्रकार की घास ‘सिक्की’ से बनाई जाती है, जो बिहार में नदियों और नहरों के किनारे प्राकृतिक रूप से उगती है।
पार्टी के वरिष्ठ महासचिवों के साथ मंथन
इस मुलाकात से पहले नितिन नवीन ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ महासचिवों के साथ संगठन की आगामी रणनीतियों पर मंथन किया। यह उनकी पहली बैठक थी जिसमें राष्ट्रीय महासचिवों समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस बैठक में बीएल संतोष, शिव प्रकाश और सुनील बंसल सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए। मीटिंग का एजेंडा पार्टी संगठन को और अधिक एक्टिव बनाना और आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना था।

