HomeUncategorizedबिहार में छात्रों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद RRB NTPC और...

बिहार में छात्रों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद RRB NTPC और लेवल 1 परीक्षा पर रेलवे ने लगाई रोक : गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों की रेलवे में भर्ती पर लगेगी प्रतिबंध

मिरर मीडिया : बिहार में छात्रों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद RRB NTPC रिजल्ट को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय ने फिलहाल एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षा पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने एक कमेटी गठित की है, जो परीक्षा में पासआउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे और कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी। इसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा।

गौरतलब है कि मुख्य तौर पर बिहार में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के खिलाफ पिछले तीन दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं रेलवे ने मंगलवार को कहा था कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने समेत गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों और अन्य लोगों की रेलवे में भर्ती पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। बिहार में प्रदर्शन के दौरान पटना समेत कई जगहों पर रेल की पटरी पर युवकों बैठ जाने की घटना के एक दिन बाद रेलवे का यह बयान आया है।

एक सामान्य नोटिस में रेलवे ने कहा, ‘इस तरह की दिशाहीन गतिविधियां अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा हैं, जो ऐसे लोगों को रेलवे में भर्ती के अयोग्य बना देती हैं। इस तरह की गतिविधियों के वीडियो का परीक्षण किया जाएगा। गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों या नौकरी के इच्छुक अन्य लोगों की रेलवे में भर्ती पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। ऐसे लोग अपने खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए खुद जिम्मेदार होंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular