HomeUncategorizedताइवान के उपराष्ट्रपति की अमेरिका यात्रा के बाद चीन ने किया युद्धाभ्यास,...

ताइवान के उपराष्ट्रपति की अमेरिका यात्रा के बाद चीन ने किया युद्धाभ्यास, कहा अलगाववादी ताकतों के लिए यह एक गंभीर चेतावनी

विदेश : ताइवान के उपराष्ट्रपति विलियम लाई की अमेरिकी यात्रा के बाद चीन काफी गुस्से में है । परिणाम स्वरूप शनिवार को ताइवान के आसपास चीनी सैन्य अभ्यास देखने को मिले। चीन ने गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अलगाववादी ताकतों के लिए एक ‘गंभीर चेतावनी’ है।
बता दें कि जनवरी में होने वाले चुनाव में ताइवान के अगले राष्ट्रपति बनने के प्रबल दावेदार लाई है और यह 18 अगस्त को संयुक्त राज्य अमेरिका से ताइवान लौटे है। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान लाई ने आधिकारिक तौर पर भाषण दिए थे।
वहीं ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को द्वीप के पास चीनी सैन्य अभ्यास की कड़ी निंदा की है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह जवाब देने के लिए उचित बल भेजेगा और उसके पास राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की क्षमता, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास है। मंत्रालय ने कहा कि इस बार चीनी सैन्य अभ्यास शुरू होने से न केवल ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता खराब होगी, लेकिन यह चीन की सैन्यवादी मानसिकता को भी उजागर करता है।
दअरसल, ताइवान के अधिकारियों ने पहले से ही कहा था कि चीन अगले साल के राष्ट्रपति चुनाव से पहले मतदाताओं को डराने और उन्हें ‘युद्ध का भय’ देने के बहाने इस सप्ताह द्वीप के पास सैन्य अभ्यास कर सकता है।

Most Popular