HomeधनबादDhanbadधनबाद के कारोबारियों को रंगदारी भरे कॉल आने पर दुकान से मिटा...

धनबाद के कारोबारियों को रंगदारी भरे कॉल आने पर दुकान से मिटा रहें है अपना मोबाइल नंबर : बाबूलाल ने कहा धनबाद पुलिस क्या कर रही है?

कोयले चोरी की वसूली में व्यस्तता से थोड़ा समय निकाल कर आमलोगों को आतंक और ख़ौफ़ से बचाने के बारे में भी सोचें पुलिस – बाबूलाल मरांडी

मिरर मीडिया : अपराधियों और दहशतगर्दो द्वारा आए दिन व्यवसाईयों व कारोबारियों को निशाना बनाया जा रहा है। धमकी भरे कॉल से रंगदारी मांगी जा रही है कई बमबाजी और गोलिबारी कर दहशत फैलाया जाता है। लिहाजा धनबाद के कारोबारियों में अपने और परिवार को लेकर भय और खौफ़ का माहौल बन गया है।

बता दें कि कि पिछले दो महीने में अबतक 32 व्यवसाईयों को अपराधियों द्वारा रंगदारी और धमकी भरे कॉल किया गया। हालांकि ये बदस्तूर जारी है। जिसके बाद अब कारोबारी अपनी दुकान के बोर्ड से कांटेक्ट नंबर ही मिटा रहें हैं। जबकि कई व्यवसाईयों ने अपने दुकान का साइनबोर्ड ही हटा दिया है।

वहीं रंगदारी भरे कॉल आने के डर से अब ये किसी अंजान नंबर नहीं रिसीव करते। जबकि इन कारोबारियों ने अपनी दिनचर्या में भी बदलाव कर दिया है। दुकान से घर और घर से दुकान आने जाने के समय में भी बदलाव कर दिया है।

इसी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने
धनबाद पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि धनबाद पुलिस क्या कर रही है बोलिये उन्हें, कोयले चोरी की वसूली में व्यस्तता से थोड़ा समय निकाल कर आमलोगों को आतंक और ख़ौफ़ से बचाने के बारे में भी सोचें।

उन्होंने ट्वीट किया है और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, धनबाद पुलिस सहित पीएमओ इंडिया और HMO इंडिया को भी टैग किया है।

ये जंगलराज का प्रमाण है ? व्यापारी अपने संस्थानों से साइनबोर्ड हटा रहे हैं ताकि अपराधी साइनबोर्ड पर नंबर देखकर उन्हें धमकी भरे कॉल न कर सकें…कारोबारियों ने अपना रुटीन बदल लिया है, ताकि वो कब-कहां जा रहे हैं, किसी को पता न चले हेमन्त सोरेन बताएं कि भय और खौफ़ के इस माहौल के बीच धनबाद पुलिस क्या कर रही है ?

बोलिये उन्हें, कोयले चोरी की वसूली में व्यस्तता से थोड़ा समय निकाल कर आमलोगों को आतंक और ख़ौफ़ से बचाने के बारे में भी सोचें।
@PMOIndia
@HMOIndia

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular