Homeराज्यबिहारअंतिम संस्कार के बाद बेटी ने वीडियो कॉल कर कहा, पापा मैं...

अंतिम संस्कार के बाद बेटी ने वीडियो कॉल कर कहा, पापा मैं तो अभी भी जिंदा हूं

बिहार : सोमवार को पूर्णिया जिले के भवानीपुर स्थित डढवा गांव से अजीबो –गरीब मामला सामने आया है।जहां अंतिम संस्कार के बाद बेटी ने विडियो कॉल करके अपने पिता को कहा कि पापा मैं तो जिंदा हूं। जिसके के बाद से ही यह खबर आस –पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
दअरसल, विनोद मण्डल की पुत्री अंशु कुमारी ने कुछ दिनों पहले घर से भागकर प्रेम –विवाह कर लिया था और इसकी सूचना परिवार वालों को नहीं दी थी। परिवार वालों ने बेटी की खोज मे पुलिस थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। तभी 15 अगस्त को गांव के पास वाले नहर में एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया। विनोद मण्डल ने शव की पहचान अपनी पुत्री अंशु के रूप में की। कई दिन पुराना होने के करण शव का चेहरा खराब हो गया था। ऐसे में अंगुली व युवती के कपड़ो के आधार पर शव की पहचान की गई थी। इसके बाद अंशु के पिता ने शव का अंतिम संस्कार किया।
इस बात की खबर लगते ही अंशु ने अपने पिता को वीडियो कॉल करके पूरी जानकारी दी।
मालूम हो कि अंशु ने निरंजन कुमार से किसी को बिना बताई शादी रचा ली और अपने ससुराल में रह रही है ।

Most Popular

error: Content is protected !!