संसद के मॉनसून सत्र शुरू होने के पहले ही दिन देर शाम बड़ी खबर आई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की खबर से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। धनखड़ के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि अब अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद दिल्ली से लेकर बिहार तक अटकलों का बाजार गरम है। आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने दावा किया कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए धनखड़ का इस्तीफा लिया गया है।दूसरी ओर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते हैं, तो यह बिहार के लिए अच्छी बात होगी।
क्या बोले बीजेपी विधायक?
मंगलवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बछौल ने यहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बात की और कहा कि अब जबकि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।ऐसे में केंद्र सरकार को पहल करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति पद पर नियुक्त करना चाहिए। बछौल ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से बिहार की सेवा कर रहे हैं। उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव भी है। यदि उन्हें देश का उपराष्ट्रपति बनाया जाता है तो वे संसदीय परंपराओं का निर्वहन सर्वोत्तम तरीके से करेंगे तथा देश भर के सांसद भी उनके अनुभव का लाभ उठा सकेंगे।
आरजेडी बोली- नीतीश को साइड करने की रणनीति
वहीं, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद बिहार के विपक्षी नेता इस बात को नीतीश कुमार से जोड़ना शुरू कर दिया है। आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा, लंबे समय से भाजपा के कई नेता नीतीश कुमार को हटाने के पक्षधर रहे हैं। कभी उप-प्रधानमंत्री तो कभी उप-राष्ट्रपति बनाने की बातें कहते रहे हैं। ऐसे में इस साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है कि भाजपा ने मौका देखकर उपराष्ट्रपति जैसे राजनीतिक रूप से महत्वहीन पद देकर नीतीश कुमार को हटाने का खेल खेला हो।
बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारत के उप राष्ट्रपति बनने वाले हैं, यह बात पहली बार बिहार में नहीं उठी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद जब जनता दल यूनाईटेड तीसरे नंबर की पार्टी बनी तो सबसे पहले यह बात उठी थी कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में यह कुर्सी संभालेंगे। वह बात आई, गई, हो गई। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जिस तरह से इस्तीफा हुआ और अभी जो बिहार चुनाव की गरमी है, उसमें यह बात फिर तेजी से उठ रही है कि नीतीश कुमार भारत के उप राष्ट्रपति बनने वाले हैं।