मिरर मीडिया : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा सभापति द्वारा पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड किए जाने के बाद से ही संजय सिंह और विपक्षी नेता संसद परिसर में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। आज आंदोलन का तीसरा दिन है और भारी बारिश के बीच संजय सिंह संसद परिसर से टस से मस नहीं हो रहे है।
मंगलवार को सासंद संजय सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है । जिसमें वह मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांग रहे है।
उन्होंने कहा, ‘हम सारे लोग टीम ‘INDIA’ और सारे सांसद एक ही सवाल पूछना चाहते है कि पीएम मोदी मणिपुर हिंसा मामले को लेकर सदन में कब जवाब देंगे। मणिपुर की बहनें आपसे सवाल पूछ रही है,कारगिल का योद्धा आपसे सवाल पूछ रहा है, जिसकी पत्नी को नंगा करके परेड कराया गया। पूरा देश सवाल पूछ रहा है। पिछले दो दिनों से संसद परिसर में हम लोग है और आज तेज बारिश हुई, लेकिन हमारा धरना और आंदोलन जारी है। शायद भगवान भी मणिपुर की हालत पर रो रहे हैं। सवाल सिर्फ एक मणिपुर पर मोदी जी संसद में कब बोलेंगे?
वहीं आप सांसद संजय सिंह के समर्थन में संसद परिसर में धरना प्रदर्शन दे रही कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने प्रधानमंत्री
मोदी से सवाल किया है और कहा संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। वे उन्हें निलंबित कर सकते हैं लेकिन वे उन्हें मुद्दे उठाने से, लोगों की आवाज बनने से नहीं रोक सकते। वह संसद में अपना धरना जारी रखे हुए हैं। आज तीसरा दिन है। हम सभी, टीम ‘इंडिया’, इस समय उनके साथ खड़े हैं। पीएम संसद में क्यों नहीं बोल रहे हैं? वह क्यों भाग रहे हैं? इस सत्र की शुरुआत से, हम बार-बार पूछ रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से चुप्पी है। उन्हें देशवासियों की बात माननी चाहिए। संजय सिंह और रजनी पाटिल का निलंबन तुरंत रद्द किया जाना चहिए।
मालूम हो कि आप सांसद संजय सिंह सोमवार को संसद सत्र के दौरान दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के मुद्द को लेकर बहस कर रहे थे। इस हंगामेदार सत्र के दौरान संजय सिंह ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने विरोध किया और उन्हें हाथ दिखाकर कुछ बोला। उनकी इस हरकत की वजह से राज्यसभा सभापति उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए उन्हें निलंबित कर दिया ।
वहीं सदन की कार्रवाई के बाद आप नेता गांधी प्रतिमा के सामने बैठे कर संसद के बाहर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं।