मिरर मीडिया : बीते रविवार की देर रात बरटांड स्थित एक घर से बुलेट मोटरसाइकिल की जब्ती करने आए धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी के मामले में अब सिख समुदाय के लोग उतर आए हैं। इस बाबत सिख समाज के द्वारा धनबाद एसएसपी संजीव कुमार से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
आक्रोशित लोगों का कहना है कि अगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो पूरा सिख समाज आंदोलन करेगा। गौरतलब है कि धनबाद थाना प्रभारी के मामले को लेकर सिख कंबाइंड पीस कमेटी धनबाद के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मामले को संज्ञान में लिया।
वहीं पीड़ित परिवार ने बताया की थाना प्रभारी चाहते है की पीड़ित परिवार तंग आकर अपना घर और जमीन को थाना प्रभारी के नाम कौड़ी के दाम में बेच कर यहाँ से चले जाएँ। और कारण भी यही है कि उन्होंने आधी रात बिना किसी आधार के नशे की हालत में अपनी वर्दी का गलत फायदा उठाते हुए बिना महिला कांस्टेबल के बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे और गलत नियत से महिला के कपड़े फाडे।
जबकि इस सन्दर्भ में पीड़ित परिवार की सुखविंदर कौर नें बताया की थाना प्रभारी के द्वारा किसी के माध्यम से घर बेच कर यहाँ से चले जाने की बात घर वालों को कही गई।
मामले को संज्ञान में लेने के बाद सिख कंबाइंड पीस कमेटी धनबाद के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह आजमानी नें बताया की धनबाद थाना प्रभारी का निजी आवास पीड़ित परिवार के बगल में ही है और अपनी वर्दी का गलत फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी नें वर्षों से यहाँ रह रहे वृद्ध परिवार को गलत नियत और सोच के साथ प्रताड़ित किया है। यदि थाना प्रभारी पर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो सिख समाज को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।