Homeराज्यJamshedpur Newsआजसू पार्टी ने उपायुक्त कार्यालय के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

आजसू पार्टी ने उपायुक्त कार्यालय के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर : आजसू पार्टी ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग जुटे। आजसू पार्टी का यह आंदोलन निकाय चुनाव में पिछड़ो को आरक्षण नहीं दिए जाने को लेकर है। पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में पिछड़ो को आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।पार्टी का आरोप है कि झारखंड में ओबीसी की आबादी लगभग 51% होने के बावजूद अलग-अलग कारणों से उसकी आरक्षित सीटों को भी अनारक्षित किया गया है। इस तरह पंचायत और नगर निकाय चुनाव में प्रतिनिधित्व करने का जो मौका पिछड़ो के पास था, उसे छीना जा रहा है। इस कथित हकमारी के खिलाफ ओबीसी में सरकार के खिलाफ रोष है। इस धरना प्रदर्शन में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रभारी प्रोफेसर रवि शंकर मौर्य, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा सहित अन्य नेता शामिल रहे।

Most Popular