ग्रामीण इलाकों में गजराज के घुसते ही बजने लगेगा अलार्म : धनबाद वन विभाग की नई पहल : अलार्म टेक्नोलॉजी का कर रही है इस्तेमाल
1 min read
मिरर मीडिया : ग्रामीण इलाकों में हाथियों के झुंड द्वारा अटैक की घटना लगातार देखने और सुनने को मिलती रहती है। हथियों द्वारा इस घटना में कई ग्रामीणों की जान चली गई जबकि कई घर टूट गएं वहीं फसल भी बर्बाद हो जाती है। इसी के मद्देनज़र धनबाद के ग्रामीण इलाके के लिए वन विभाग ने नई पहल की है।
बता दें कि जिस इलाकों में हाथियों के घुसने की ज्यादा संभावना होती है वहाँ वन विभाग अलार्म लगा रहा है धनबाद वन विभाग द्वारा अलार्म टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे कि जब भी हाथी गांव में घुसे तो अपने आप अलार्म बजने लगेगा।
वहीं DFO के मुताबिक हाथियों के गांव में प्रवेश
ना करें इसके लिए अलार्म टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये अलार्म हाथियों के आने की सूचना देता है यानी गांव में हाथियों के घुसने के साथ ही अलार्म बजने लगता है और ग्रामीण अलर्ट हो जाते हैं। वहीं इस अलार्म के साथ ही लाइट भी जलने लगती है।