बिहार: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत में उलट– पलट का दौर जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले माह की 28 जनवरी को बिहार में आरजेडी का साथ छोड़ एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है। अब सोमवार को विधानसभा में एनडीए सरकार फ्लोर टेस्ट से होकर गुजरेगी।
सीएम नीतीश कुमार अपनी सरकार के लिए बहुमत पर वोटिंग का प्रस्ताव सदन में रखेंगे। इसके बाद विधान मंडल का बजट सत्र शुरू होगा। सत्ता परिवर्तन के बाद विधान मंडल का यह पहला सत्र है। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है।
इस बीच सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज अपनी सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में विधानसभा पहुंच चुके हैं। अब थोड़ी देर वह अपना बहुमत साबित करेंगे।
इधर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने आवास से बिहार विधानसभा के लिए निकल चुके हैं। उनके साथ तेजप्रताप भी मौजूद हैं।
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी विधानसभा पहुंच चुके हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि खेला हो गया।