मिरर मीडिया: सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने को लेकर 15 जनवरी से 1 महीने तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत मंगलवार को उपायुक्त वरुण रंजन ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हर झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान यातायात पुलिस, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीआरओ सहित सड़क सुरक्षा की टीम मौजूद थीपूरे मामले पर जानकारी देते हुए उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं जो पूरे महीने जिले में चलेंगे, हीट एंड रन के मामले में मुआवजा भी लोगों को मिले हैं और सड़क दुर्घटना में कमी आई है।
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी और यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि एक महीने तक जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे जो ग्रामीण इलाकों में भी यह रथ जाकर लोगों को जागरूक करेंगे सड़क सुरक्षा की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा, इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों को प्रति जागरूक किया जाएगा सड़क सुरक्षा में लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना मुख्य उद्देश्य है।