बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, फूटा गुस्सा
1 min read
जमशेदपुर : बिजली और पानी की समस्या से परेशान गम्हरिया के विनायक गार्डन सोसायटी के लोगों का गुस्सा शनिवार को बिल्डर संजय सिंह पर फूट पड़ा। सोसायटी के लोग सड़क पर उतर आए और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां तक की थाने में शिकायत की चेतावनी भी दी है। दरअसल सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा उन्हें ठगा गया है। सोसायटी में सारी सुविधा उपलब्ध कराने का उन्हें वादा किया गया था। लेकिन सोसायटी में पानी और बिजली की घोर समस्या है, बिल्डर द्वारा उसे पूरा नहीं किया जा रहा है, जबकि पानी के नाम पर दिसंबर 2023 तक का भुगतान सोसायटी के लोगों से ले लिया गया है। वहीं बिल्डर ने साफ कर दिया है कि टैंकर द्वारा जलापूर्ति कराना संभव नहीं है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर काम छोड़कर भागने के फिराक में है। सोसायटी के लोग जल्द संजय सिंह के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करेंगे।