15 फरवरी से राज्य भर के सभी थोक खाद्यान्न विक्रेताओं का अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा : 2% कृषि बाजार शुल्क का व्यवसाईयों ने किया विरोध
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड राज्य भर में 2% कृषि टैक्स को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिनों धनबाद के कृषि बाजार में समिति द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया गया था। जबकि बताया गया कि ये ना तो किसान के हित में है ना व्यवसाई के हित में और ना ही राज्य के जनता के हित में।
इधर लगातार जारी विरोध के क्रम में कृषि उत्पाद की खरीद-बिक्री पर सरकार की ओर से 2% का कृषि बाजार शुल्क लगाने के विरोध में राज्यभर के खाद्यान्न व्यवसायियों ने बैठक की।
वहीं धनबाद बाजार समिति चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया की 15 फरवरी से राज्य भर के सभी थोक खाद्यान्न विक्रेताओं ने अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा की है।
आक्रोशित व्यवसायियों ने हेमंत सोरेन सरकार को व्यवसायी विरोधी, किसान विरोधी और आम जन विरोधी बताते हुए “झारखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2023” को वापस लेने की मांग की।