Homeधनबादगुंजन ज्वेल्स डकैती घटना के दिन सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला एक...

गुंजन ज्वेल्स डकैती घटना के दिन सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला एक अन्य शख्स झरिया का : पुलीसिया जांच में और भी हो सकते हैं कई बड़े खुलासे,पढ़े पूरी खबर…..

मिरर मीडिया : धनबाद में धनसार के गुंजन ज्वेल्स में हुई डकैती मामले की जॉच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे नित्य नए और चौकाने वाले खुलासे हो रहें है। आपको बता दें कि जांच में पुलिस को ऐसे तथ्य हाथ लगे हैं जिसमें अब इस घटना के तार झरिया से भी जुड़ सकता है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की इस कांड में पुलिस लोकल कनेक्शन को भी जोड़ कर देख रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में जो एक संदिग्ध का चेहरा पुलिस को दिखाई दिया है। उस संदिग्ध की पहचान झरिया निवासी के रूप में हुई है। घटना के दिन सीसीटीवी फुटेज में वह शातिर दुकान के बाहर मंडराते दिख रहा है। वहीं अब पुलिस को यह शक है कि इस घटना में झरिया का वही शातिर अपराधियों को मौके पर बुलाने और भगाने में मदद की है। हालांकि वो सख्स अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

गौरतलब है कि जिस वक्त गुंजन ज्वैल्स में घटना घटी मौके वारदात पर आसिफ व राघव के मौजूद होने की पुष्टि हो चुकी है। पर एक अन्य शख्स जो
दुकान के बाहर घूमते हुए देखा गया था। कई बार वह दुकान से अलग- बगल फुटेज में भी दिखा है।
देखा जाए तो अबतक इस जांच और पूछताछ में रम्मी सिंह, शंकर उर्फ रमेश ठाकुर, आसिफ राघव उर्फ राहुल की पहचान हो चुकी है। इसके अलावा तीन अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular