जमशेदपुर : 5 दिनों से लापता बेटी को तलाशने की गुहार लिए परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी सुलेखा कुमारी 21 फरवरी को सुबह 10 बजे ऑफिस जाने की बात कह कर घर से निकली थी। लेकिन अब तक घर नहीं लौटी है। थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है, रोज़ थाने दौड़ रहे लेकिन उनकी बेटी का अब तक पता नहीं चल सका है। परिजनों का आरोप है कि उसकी पुत्री सुलेखा को गायब करने में उसके ही कंपनी के मालिक तृप्ति रंजन खंडा का हाथ है। परिवार वालों ने बताया कि इससे पहले भी एक बार बेटी ने अपने मालिक के खिलाफ परिजनों को बताया था। जिसमें धमकी दी जा रही थी कि मालिक के खिलाफ आवाज उठाने पर उसे जंगल में जलाकर फेंक दिया जाएगा। परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी को अगवा कर उससे बलात्कार कर कही छुपा कर रखा गया है। जिसे अब तक पुलिस ढूंढने में नाकामयाब रही है। परिजनों ने कहा कि अगर उनकी बेटी नहीं मिलती तो पूरा परिवार धरने पर बैठा रहेगा और आत्मदाह करेगा। वही कंपनी के मालिक तृप्ति रंजन खंडा ने भी बयान देते हुए कहा कि आरोप बेबुनियाद है। 21 फरवरी को ऑफिस बंद था। सभी स्टाफ मेंबर को इसकी सूचना थी। बेवजह उन्हें फंसाया जा रहा है।