कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा जिले के समस्त कलाकारों को एक साझा मंच प्रदान करने हेतु एक नई पहल की गई है। इस हेतु विभाग द्वारा कलाकार पंजीयन पोर्टल का निर्माण किया गया है। इस पोर्टल का उद्घाटन 15 अप्रैल 2025 को किया गया।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में कलाकार पंजीयन पोर्टल के प्रचार-प्रसार हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जमुई जिला कला और संस्कृति की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। यहां चित्रकला, संगीत, नृत्य और वेणु शिल्प जैसे विविध कलाओं के कलाकार मौजूद हैं, जिन्हें समय-समय पर मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन कलाकारों की स्थिति सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह पोर्टल निश्चित रूप से उनके लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस पोर्टल का उद्देश्य जिले के कलाकारों को डिजिटल पहचान देना है। साथ ही यह पोर्टल उनके सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास और जिले की सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार को भी बढ़ावा देगा। यह मंच कलाकारों को शासकीय योजनाओं, पुरस्कारों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने में भी सहायक सिद्ध होगा।
पोर्टल पर कलाकारों की जानकारी कला विधा के अनुसार दर्ज की जाएगी, जो देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए सुलभ होगी। इससे जिले की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी और उनके सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।
शास्त्रीय संगीत, नृत्य, गायन, ललित कला, लोक कला, लोक नृत्य, नाट्य, मूर्ति कला आदि में कार्यरत कलाकार इस पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पंजीकरण स्वीकृत होने के बाद कलाकारों को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान की जाएगी, जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं योजनाओं में भागीदारी हेतु आवश्यक होगी।
कलाकार अपना पंजीकरण इस लिंक पर जाकर कर सकते हैं: https://artistregistration.bihar.gov.in
साथ ही उन्होंने अपील की कि जिले के सभी कलाकार इस पोर्टल पर बढ़-चढ़कर पंजीकरण कराएं और किसी भी सहायता या सुझाव हेतु जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, जमुई से संपर्क करें।