जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस कार्य का निरीक्षण मंगलवार, 18 जून को जिलाधिकारी–सह–जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन ने कलेक्ट्रेट स्थित FLC केंद्र में किया।

29 जून तक चलेगा FLC कार्य
यह जांच 18 जून से प्रारंभ होकर 29 जून 2025 तक चलेगी। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, चुनाव चंद्र मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण दल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत किया गया है।
ECIL की टीम कर रही जांच
FLC कार्य भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार ECIL की 18 सदस्यीय टीम द्वारा किया जा रहा है। इनमें से 13 अभियंता पहले से कार्यरत हैं, जबकि 6 अतिरिक्त अभियंता 18 जून को प्रतिनियुक्त किए गए। कार्य सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार चल रहा है।
जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता
ECIL द्वारा निर्मित EVM (बैलेट यूनिट–BU, कंट्रोल यूनिट–CU, और वीवीपैट) की तकनीकी जांच की जा रही है। जांच कार्य में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
जमुई में कुल 96 CU की जांच
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच के तहत 16 टेबलों पर प्रतिदिन 6-6 CU की जांच हो रही है, यानी कुल 96 CU की जांच की जाएगी। सभी यूनिट की जांच के बाद ‘FLC OK’ या ‘FLC NOT OK’ का लेबल लगाया जाता है। खराब पाए जाने वाले यूनिट्स को रिपोर्ट कर वापस भेजा जाता है।
बनाया गया विशेष मेडिकल और अग्निशमन प्रबंध
FLC केंद्र पर सभी जरूरी मेडिकल सहायता, अग्निशमन और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
मैनुअल गाइडलाइन के अनुसार निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को “Manual on EVM 2023” के Chapter 2 में उल्लिखित निर्देशों के अनुरूप कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।