डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हरियाणा में शुरुआती रुझानों के अनुसार कांग्रेस को बहुमत मिलते हुए दिख रहा था, लेकिन कुछ ही समय बाद स्थिति बदल गई। अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कभी कांग्रेस आगे होती है, तो कभी बीजेपी बढ़त बना रही है, जिससे दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन के करीब बहुमत
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को बहुमत के आंकड़े के करीब देखा जा रहा है। वहीं, बीजेपी यहां रुझानों में पीछे होती नजर आ रही है। शुरुआती आंकड़ों से यह साफ है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा, दोनों ही राज्यों में बीजेपी को इस बार बड़ा झटका लग सकता है। डबल इंजन सरकार का दावा करने वाली बीजेपी अब डबल ट्रबल में फंसती दिख रही है, जिससे पार्टी की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हरियाणा में बीजेपी को तीसरी बार जीत की उम्मीद, कांग्रेस कर रही वापसी की कोशिश
हरियाणा में बीजेपी पिछले दस सालों से सत्ता में काबिज है और उसे इस बार भी तीसरी बार जीतने की उम्मीद थी। 5 अक्तूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था। हालांकि, शुरुआती रुझानों से यह साफ हो रहा है कि कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और बीजेपी के सामने चुनौती पेश कर रही है। दोनों दलों के बीच कड़ी टक्कर जारी है, जिससे परिणाम अनिश्चित होते दिख रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर का चुनाव: खास परिस्थितियों में हो रहा है मुकाबला
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी। आखिरी बार यहां 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे, जब बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी। इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन किया है और चुनावी मैदान में उतरे हैं, जबकि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है। इस चुनाव को जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक स्थिति और धारा 370 हटने के बाद हुए बदलावों के मद्देनजर बेहद खास माना जा रहा है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।