आपदा के समय कोरोनावरियर्स सबसे आगे पर इनके वेतन का भुगतान सबसे पीछे : 15 महीने के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर किया सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव

मिरर मीडिया : अपने 15 महीने के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर आज कोरोनावरियर्स द्वारा
सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया गया।
इस बाबत स्वास्थ्य कर्मियों ने जम कर हंगामा करते हुए वेतन नहीं दिये जाने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दी। वही समरेश राणा ने बताया कि कोविड के दौरान टीकाकरण के लिए कार्य करने के बावजूद 15 महीने के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।

कर्मियों की माने तो बकाया वेतन भुगतान को लेकर कई बार उन्होंने डीसी कार्यालय कार्यालय का भी दरवाज़ा खटखटाया जबकि सिविल सर्जन के समक्ष भी अपनी बात रख चुके हैं बावजूद किसी ने आजतक उनकी सुध नही ली। वहीं हार कर आज पुनः सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किए।

गौरतलब है कि सीएस कार्यालय एवं डीसी कार्यालय में शिकायत करने पर केवल फंड आने के बाद भुगतान करने की बात कही जाती है।  जबकि चार बार फंड आ चुका है लेकिन अभी तक ना ही कोई कार्यवाही की गई है और ना ही वेतन का भुगतान किया गया है। अगर भुगतान नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles