14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया अतीक अहमद : पूछे जाने वाले 150 सवालों की लिस्ट तैयार
1 min read
मिरर मीडिया : उमेश पाल मर्डर केस में यूपी के प्रयागराज में सीजेएम कोर्ट से माफिया अतीक अहमद को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अतीक अहमद को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। अतीक अहमद से पुलिस रिमांड के दौरान उमेश पाल मर्डर केस से जुड़े तमाम सवाल पूछे जाएंगे।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने 150 सवालों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। पेशी से पहले ही अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ गई थी। उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। पेशी पर आने से पहले अतीक अहमद ने अपील की थी कि वह एक बार अपने बेटे अली से मिलना चाहता है। वो भी प्रयागराज की नैनी जेल में ही बंद है।