9.4 C
New York
Thursday, March 28, 2024

Buy now

विश्व रक्तदान दिवस पर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान, सम्मानित किए जाएंगे रक्‍तदाता

जमशेदपुर : 14 जून 2022 को जिले के सभी प्रखंडों में विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष विश्व रक्तदान दिवस का थीम है “रक्तदान करना एकजुटता का प्रतीक हैं, इसमें सहयोग कर जीवन बचाएं“। स्वैच्छिक रक्तदाताओं के संख्या में वृद्धि किए बिना लोक स्वास्थ के लिए अपेक्षित में रक्त यूनिट की आवशकता पूरी नहीं की जा सकती हैं। इसके लिए विभिन्न संस्थाओं व विभागों द्वारा रक्तदान के लिए कार्यक्रम आयोजित करना तथा समय समय पर रक्तदान जागरूकता चलाना अति आवश्यक हैं। इस अवसर पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन (पूर्वी सिंहभूम) व जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौपी है। उन्‍होनें कहा है कि सभी जिला अस्पताल, अनुमण्डलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, स्वास्थ्य उप केन्द्र, आदि पर ब्लड ग्रुप व हिमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच की जाय तथा योग्य रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित व सहमति प्राप्त कर पंजीकृत करते हुए निकटतम रक्त केन्द्र के समन्वय से पूरे जून माह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाय। सभी पंचायतों के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया को स्वैच्छिक रक्तदान व जागरूकता के लिए शपथ समारोह आयोजित कर संलग्न शपथ पत्र के अनुसार शपथ दिलाई जाए तथा सभी पंचायतों में रक्तदाताओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जाय।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles