HomeधनबादDhanbadकाले हीरे की तस्करी में दुबे अपनी चन्दन की महक से BCCL...

काले हीरे की तस्करी में दुबे अपनी चन्दन की महक से BCCL और स्थानीय पुलिस को कर रहा है मदहोश, चार बार प्राथमिकी दर्ज के बावजूद अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही

मिरर मीडिया : धनबाद को देश की कोयला राजधानी के नाम से जाना जाता है प्रचुर मात्रा में यहां कोयले का उत्पादन होता है और देश विदेश में यहां के कोयले की खनक गूंजती है , वहीं दूसरी तरफ यहां कोयला चोरी भी जोर शोर से धड़ल्ले से जारी है। कोयला चोरी और अवैध खनन के कारण भू धसान की घटनाएं भी लगातार देखने को मिलती है बावजूद BCCL और आउटसोर्सिंग कंपनी कोयला चोरी पर नकेल कसने में नाकामयाब है। नतिजा कोयला तस्करों का मनोबल चरम पर है, और बीसीसीएल क्षेत्रों में धड़ल्ले से कोयला तस्कर अवैध उत्खनन करते है।


धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र में इन दिनो चंदन दुबे द्वारा कोयला तस्करी किए जाने की सूचना है। रोजाना दर्जनों ट्रक से अवैध कोयला जीटी रोड के माध्यम से बिहार और यूपी के अलग-अलग मंडीयों में भेजा जा रहा है। इस बार चंदन दुबे और उसके सहयोगी संजय सिंह द्वारा कोयला तस्करी में लगे हुए की सुचना हैं।

ये वही चंदन दुबे है जिसपर  कोयला  तस्करी के मामले में खनन विभाग ने अब तक अलग अलग थानों में चार बार प्राथमिकी दर्ज कराई है । सितंबर महीने में राजगंज थाने में कांड संख्या 66/22 दिनांक 3 सितंबर, कांड संख्या 67/22 13 सितंबर, कांड संख्या 5/23 29 जनवरी शामिल है।जबकि चौथे बार दिनांक 11 फरवरी को महुदा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।खनन विभाग द्वारा दर्ज प्राथमिकी में चंदन दुबे का पता दुग्धा चंद्रपुरा बताया गया है।


लगातार चार बार थानों में दर्ज मामले के बाद भी चंदन दुबे पर ना तो अब तक कोई कार्रवाई हुई है ना ही  गिरफ्तारी नतीजा एक बार फिर से महुदा थाना क्षेत्र में चंदन दुबे द्वारा कोयले के अवैध कारोबार जोर-शोर से किया जा रहा है  प्राप्त जानकारी के अनुसार महुदा के भाटडीह क्षेत्र से चंदन दुबे कोयले के अवैध कारोबार को संचालित कर रहा है। हालंकि इसमें कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

चंदन दुबे ही नहीं कई अवैध कोयला तस्कर आज भी सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं लेकिन चंदन दुबे ही एक ऐसा सख्स है जिस पर अब तक प्रशासन ने चार बार प्राथमिकी दर्ज की है।

हाल ही में अवैध खनन की जांच करने आए एनजीटी टीम को झरिया के सुरूँगा इलाकों में अवैध खनन के कई मुहाने मिले और हो रहे कोयला चोरी के सबूत भी मिले हैं जहां यादव, चौहान और महतो गुट के द्वारा कोयले का खनन एवं तस्करी की जा रही थी।जिससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि धनबाद में धड़ल्ले से कोयला चोरी जारी है और BCCL प्रबंधन,CISF स्थानीय पुलिस व आउटसोर्सिंग कंपनी इस पर लगाम लगाने में अक्षम है । अगर महुदा छेत्र में भी एनजीटी की टीम द्वारा जांच की जाए तो चंदन दुबे द्वारा की जा रही कोयले के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कोयले के अवैध कारोबार से चंदन दुबे ने अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है पहले यह अभय सिंह के साथ मिलकर कोयले के अवैध कारोबार को करता था लेकिन अब अलग होकर कारोबार चलाता है।

हालांकि BCCL प्रबंधन ने अब तक चंदन दुबे के खिलाफ कोई भी कार्यवाई नहीं की है ना तो एफ आई आर दर्ज की है न हीं किसी प्रकार की जब्ती, जबकि जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार बार प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और ट्रक सहित अवैध कोयले की भी जब्ती हुई है।

लगातार चार बार प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद भी चंदन दुबे द्वारा अवैध कोयले का कारोबार जारी करना कहीं ना कहीं अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते है। हालंकि जांच के बाद ही सच्चाई से पर्दा उठ पाएगा।

जबकि उपायुक्त के स्पष्ट निर्देश है कि अगर BCCl क्षेत्रों से कोयला चोरी हो रही है तो वहां के प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनियां जिम्मेवार है जिला प्रशासन अपने स्तर से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई भी करती है मगर बीसीसीएल का भी काम है कोयले की हो रही चोरी पर रोक लगाना। अब दुबे द्वारा की जा रही कोयले की अवैध तस्करी पर कब पूरी तरह रोक लग पाती है यह देखना होगा

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular