मिरर मीडिया : वासेपुर का गैंगस्टर और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ अब कार्रवाई तेज हो गई है उधर प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर इसकी सूचना यूएई और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को दी है।

वहीं इधर गैंगस्टर प्रिंस खान की गिरफ्तारी को लेकर धनबाद पुलीस अब सख्त हो गईं है। और उसकी जल्द गिरफ्तारी को लेकर रविवार को बैंक मोड़ थाने की पुलिस उसके कमर मखदूमि स्थित आवास पहुंची जहां पर ढोल नगाड़े बजाकर 30 दिन के अंदर सशरीर धनबाद न्यायायलय में पेश होने का इस्तेहार चिपकाया।
बता दें कि उपयुक्त कारवाई धनबाद न्यायालय के निर्देश पर किया गया। बैंक मोड़ थाना प्रभारी की मौजूदगी में सभी प्रक्रिया को संपन्न कराया गया।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया की कांड संख्या 284/2021 के तहत प्रिंस खान उर्फ हैदर अली, उसके भाई गोपी खान उर्फ जियाउर रहमान और पिता नाशीर खान जो की कमर मकदूमी रोड के निवासी है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश होना है नहीं तो 30 दिनों के बाद घर की कुर्की जब्ती की जायेगी।
बता दें कि एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वरीय अधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण एवं क्राइम पर नियंत्रण को लेकर मीटिंग की थी और हर हाल में करवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस सख्त हो गई और करवाई करने के मोड में दिख रही है।
ज्ञात हो कि रेड कॉर्नर नोटिस धनबाद में दर्ज फायरिंग के एक केस में जारी किया गया है। जबकि ब्लू कॉर्नर नोटिस झारखंड एटीएस के द्वारा प्रिंस खान के खिलाफ अनुसंधान किये जा रहे एक केस में जारी किया है। बता दें कि प्रिंस खान करीब 2 साल से फरार है जिस पर रेड और और ब्लू कॉर्नर भी जारी किया गया है इसपर हत्या सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।