कतरास में बरामद नवजात एक दिन का नहीं : गंभीर स्थिति को देखते हुए असर्फी में कराया जा रहा भर्ती : CWC से लीगल फ्री डिक्लेयर होने के बाद एडॉप्शन के लिए किया जाएगा अग्रसरित
1 min read
मिरर मीडिया : कतरास में बरामद नवजात को कतरास पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के निर्देशानुसार धनबाद के SNMMCH में दाखिल करा दिया है।
वही सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि स्पेशलाइज्ड एडॉप्शन एजेंसी और जिला बाल संरक्षण इकाई को आदेश निर्गत किया गया है।
वहीं डॉक्टर का कहना है कि बच्चे की स्थिति गंभीर है। बच्चा एक दिन का नहीं है। सांस लेने में परेशानी हो रही है। माथे पर प्रेसर है। तुरंत वेंटिलेटर की आवश्यकता है जबकि दूर ले जाने की स्थिति नहीं है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप और सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने तत्काल असर्फी में वेंटिलेटर सपोर्ट दिलाने का निर्देश दिया है। अधिकारी आनंद कुमार बच्चे को लेकर असर्फी जा रहे हैं।
बच्चे के संदर्भ में प्रशासन से अखबार में इश्तहार देने व पोर्टल में डालने का भी निर्देश दिया गया है। कोई क्लेम नहीं आने पर बच्चा दत्तक ग्रहण केंद्र में जाएगा, जहां सीडब्ल्यूसी द्वारा लीगल फ्री डिक्लेयर होने के बाद एडॉप्शन में जाएगा।
बता दें कि रविवार सुबह मानवता शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया था जहां कतरास में स्टेशन के समीप झाड़ियों में एक नवजात मिला था आनन-फानन में इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी। के बाद बच्ची को किसी महिला के हवाले देखरेख के लिए थानेदार ने सौंप दिए थे उक्त बातें उत्तम मुखर्जी ने झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित एक दिवसीय मीटिंग के दौरान कही थी।
उन्होंने यह भी कहा था कि यह उचित नहीं है कि आप किसी को ऐसे ही नवजात को सौंप दें एक प्रक्रिया के तहत ही सभी कार्य पुलिस को करने की जरूरत है। मीटिंग में ही CWC अध्यक्ष ने एसपी रेस्मा रमेशन के समक्ष विहित प्रक्रिया अपनाने की बाते कही थी। जिसके बाद ग्रामीण एसपी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की गई