डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: होली से पहले उत्पाद विभाग का बड़ी कारवाई: अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार उत्पाद विभाग द्वारा करवाई की जा रही है। बीते दिनों अलग-अलग क्षेत्र में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किए गए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार की तड़के सुबह 3:00 बजे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोधाडीह गाँव में विकास साहनी के आवास में छापेमारी अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब ज़ब्त किया है।
वहीं विकास सहनी अपने भतीजा कार्तिक साहनी के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करता था पूर्व में भी उत्पाद विभाग द्वारा करीब चार बार विकास साहनी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है वहीं करीब 8:00 बजे पुटकी में अजय पासवान के आवास से दो पेटी अवैध शराब ज़ब्त किए हैं ।छापामारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी अभियुक्त भागने में सफल रहे।
उपायुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर लगातार अवैध शराब कारोबारीयों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को दो स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाई गई जिसमें गोविंदपुर थाना स्थित जोधा डीह गांव में विकास सहनी और पुटकी में अजय पासवान का आवास शामिल है विकास साहनी द्वारा अवैध शराब का निर्माण किया जाता था जबकि उसका भतीजा कार्तिक साहनी द्वारा बाजार में उसे खपाया जाता था विकास साहनी पर सीसीए लगाने हेतु राज्य सरकार को आवेदन दिए जाएंगे।

10 दिनों में ज़ब्त हुए 1000 लीटर अवैध शराब
जप्त शराब में ब्लेंडर्स प्राइड, मैकडॉवेल नंबर 1,B7, इंपीरियल ब्लू 15 बोरा खाली बोतल, भारी मात्रा में कर्क और स्टीकर शामिल है जबकि पुटकी से इंपीरियल ब्लू और आर एस की दो पेटी शराब ज़ब्त की गई है,विगत 10 दिनों में अब तक करीब 1000 लीटर अवैध शराब उत्पाद विभाग द्वारा ज़ब्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें –
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भूटान, PM टोबगे ने गले लगाकर किया स्वागत
- Lok Sabha Elections 2024: धनबाद में रफ्तार पकड़ रहीं चुनाव की तैयारियां, कहां लैंड करेगा हेलीकाप्टर, कहां रुकेंगे जवान… इन सबका डीसी ने लिया जायजा
- Fire : Dhanbad के काजू कंपनी में लगी भीषण आग : पैकेजिंग के लिए रखे दो करोड़ के काजू हो गए बर्बाद
- स्वीप कोषांग के तहत न्यू टाउन हॉल में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, मतदाताओं से की गई वोट डालने की अपील
- स्वीप कोषांग के तहत पूर्वी टुंडी में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान हेतु किया गया प्रेरित
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे पढ़े