वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : जंगली सूअर के दांत की बिक्री करते पकड़ा डीनोबिली स्कूल के कर्मी को : वाइल्ड लाइफ का मुकदमा कर भेजा गया जेल
1 min read
मिरर मीडिया : जंगली सूअर के दांत की बिक्री करते हुए वन विभाग ने धनबाद सिटी सेंटर स्थित मिश्रित भवन के पास से सुमन सिन्हा नामक एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा है।
उक्त व्यक्ति से जब उन वस्तुओं की बिक्री के संबंध में कागजात प्रस्तुत नहीं किये गए तो अभियुक्त को पकड़कर वन प्रमंडल पदाधिकारी धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा उसकी तलाशी ली गई। बता दें कितलाशी के क्रम में उसके पास से जंगली सूअर के 3 दांत मिले जिसे जब्त कर लिया गया और अभियुक्त को जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 49 के उल्लंघन के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 49 का उल्लंघन करना संघेय एवं गैर जमानती अपराध है इसी अधिनियम की धारा 51 के तहत यह एक दंडनीय अपराध माना जाता है। सुमन सिन्हा कुसुम विहार के रहने वाले को गिरफ्तार किया गया है जो कि जंगली सूअर के दातों की बिक्री कर रहा था। और किन लोगो की संलीप्ता इसमें है उसकी जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमन सिन्हा डीनोबिली स्कूल में कार्यरत है मेडिकल कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जब्त किए गए सामग्री की कीमत लगभग 50 हजार के आसपास बताई जा रही है हालंकि इसकी पुष्टि वन विभाग ने अभी तक नहीं की है।