बिग ब्रेकिंग : धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह का हुआ तबादला : पाकुड़ के वरुण रंजन बने धनबाद के नए उपायुक्त
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड सरकार ने राज्य के 14 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है जिसमें जिलों के उपायुक्त, अप विकास आयुक्त, क्षेत्रीय निदेशक, संयुक्त सचिव, निदेशक का तबादला किया है।
बता दें कि इस बाबत कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह का तबादला कर दिया गया है जबकि पाकुड़ के उपायुक्त वरुण रंजन को स्थानांतरण करते हुए धनबाद के नए उपायुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया गया है।
वहीं देवघर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री का तबादला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर का जिला दण्डधिकारी एवं उपायुक्त के पड़ पर किया गया है वहीं ऐ दोड्डे को पलामू से दुमका, रविशंकर शुक्ला दुमका से सरायकेला-खरसावां, शशि भूषण मेहरा गिरिडीह से जामताड़ा, मृतुन्जय कुमार बर्णवाल को पाकुड़, अजय कुमार सिंह को सिमडेगा, शशि रंजन को खूंटी से पलामू, वरुण रंजन को पाकुड़ से धनबाद, करन सत्यार्थी को गुमला, मेघा भरद्वाज को कोडरमा, चन्दन कुमार को रामगढ़, हिमांशु मोहन को लातेहार, विशाल सागर को देवघर, लोकेश मिश्रा को खूंटी स्थानांतरित करते हुए पदस्थापित किया गया है।