Homeराज्यJamshedpur Newsडीडीसी ने की जेएसएलपीएस की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

डीडीसी ने की जेएसएलपीएस की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। बैठक में जिले में स्वयं सहायता समूहों के विस्तार का निर्देश देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक गांव में महिला समूह कार्यरत हों तथा गांव के प्रत्येक घर से महिला सदस्य जुड़ें इसे सुनिश्चित करें। वर्तमान में जिले में 15964 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं इसे अगले एक माह में 16500 की संख्या तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि महिला समूह का गठन होते ही बैंक खाता खोलें। ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई समस्या नहीं आए। उप विकास आयुक्त द्वारा स्वयं सहायता समूहों के ग्रेडिंग का भी निर्देश दिया गया। जिससे सरलता से पता चल सके कि किस प्रखंड में कौन सा समूह पूरी तरह सक्रिय है, ग्रेडिंग का आधार प्रत्येक सप्ताह होने वाली नियमित बैठक, सदस्यों की उपस्थिति, सदस्यों के बीच लेनदेन और समूह का लेखाजोखा होगी।

वन क्लस्टर वन प्रोडक्ट में टमाटर की खेती को बढ़ावा देने का निर्देश

उप विकास आयुक्त द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी जाने वाली क्रेडिट लिंकेज के लाभ में भी अगले 15 दिनों में अपेक्षित प्रगति लाने का निदेश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत निर्धारित कुल लक्ष्य 3394 के विरूद्ध 659 महिला समूहों को क्रेडिट लिंकेज का लाभ जिले में अब तक मिला है, इसमें अच्छा काम करने वाले समूहों की समीक्षा कर तत्काल क्रेडिट लिंकेज से आच्छादित करने की बात कही गई। फूलो झानो आशीर्वाद योजना की लाभुक जिन्हें हड़िया-दारू बेचना छोड़कर स्वरोजगार के लिए 10,000 रू की ऋण राशि उपलब्ध कराई गई। उनकी निगरानी का भी निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने तथा उनके उत्पाद का उचित मूल्य बाजार में मिले इसके लिए वन कलस्टर वन प्रोडक्ट के तहत टमाटर की खेती को बढ़ावा देते हुए उसके प्रोसेसिंग कर अन्य उत्पाद बनाने पर भी बल दिया गया। साथ ही सीएलएफ (कलस्टर लेवल फेडरेशन) के बैठक में एचएचजी व ग्राम संगठन कैसे आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेंगे। इस विजन के साथ बैठक कर उसपर कार्य करने की बात कही गई।

Most Popular