Homeदेशबड़ी खबर - केंद्र ने सभी मुख्य सचिवों की छुट्टी रद्द की...

बड़ी खबर – केंद्र ने सभी मुख्य सचिवों की छुट्टी रद्द की : दिल्ली से बाहर न जाने के निर्देश

मिरर मीडिया : केंद्र सरकार की तरफ से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि एक देश एक चुनाव के लिए गठित टीम के बाद अब इसे लागू करने के लिए कार्यवाही तेज हो गई है। इसी के मद्देनज़र केंद्र ने सभी सचिवों की छुट्टी की रद्द कर दी है।

वहीं एक देश, एक चुनाव पर केंद्र ने बड़ी तैयारी करते हुए सभी सचिवों को दिल्ली से बाहर न जाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि केंद्र ने 18 से 22 सितंबर तक 5 दिवसीय संसद का विशेष सत्र बुलाया है जिसमें कई सारे अहम बिल पेश किये जा सकते है लिहाजा इस बाबत विभिन्न विभागों के सचिवो की जरूरत पड़ सकती है।

सूत्रों की मानें तो संसद के स्पेशल सत्र के दौरान केंद्र सरकार के सभी विभागों के टॉप आफिसर्स, सचिव, कैबिनेट सचिव को दिल्ली में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की ओर से कहा गया है कि कोई भी विभाग का सचिव बिना प्रधानमंत्री कार्यालय की अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जायेगा। दरअसल, केंद्र सरकार ने ‘अमृत काल’ के बीच 18 से 22 सितंबर तक ‘संसद का विशेष सत्र’ बुलाया है, जिसमें पांच बैठकें होंगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular