HomeधनबादDhanbadJCB मशीन लेकर प्रिंस खान के भाई गोपी खान के घर कुर्की...

JCB मशीन लेकर प्रिंस खान के भाई गोपी खान के घर कुर्की करने पहुंची धनबाद पुलिस : उखाड़ रही है चौखट और दरवाजे

मिरर मीडिया : धनबाद में आतंक और दहशत का पर्याय बना प्रिंस खान पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए अब उसके भाई गोपी खान के घर की कुर्की जब्ती शुरू कर दी है। बता दें कि शुक्रवार को गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई गोपी खान के धनबाद स्थित वासेपुर के आवास को धनबाद पुलिस कुर्की करने पहुंची है। पुलिस जेसीबी के साथ प्रिंस खान के घर पहुंची है।

कोर्ट के आदेश पर बैंक मोड़ और भूली थाने के पुलिस वासेपुर स्थित वासेपुर स्थित गोपी खान के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची । धनबाद अंचल अधिकारी प्रशांत लायक की देखरेख में कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई। मौके पर मौजूद मौजूद अंचल अधिकारी प्रशांत लायक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गोपी खान के आवास की कुर्की जब्ती की जा रही है। पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई तेज करते हुए प्रिंस खान के भाई गोपी खान के घर के चौखट दारवाजो को उखाड़  रही है।

बड़ी संख्या में जिला पुलिस और प्रशासन वासेपुर पहुंची है। कुर्की जब्ती के लिए एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है वहीं मौक पर दो थानों के पुलिस दलबल के साथ मौजूद है। घर से जितनी भी सामनें मिल रही है सभी घर से बाहर निकले जा रहे है। यहां तक कि खिड़की-दरवाजे भी तोड़कर बाहर निकाले जा रहे है।

गौरतलब है कि विगत कुछ दिन पहले ही पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ कुर्की को लेकर इश्तिहार चिपकाया था और शुक्रवार को कुर्की वारंट लेकर कुर्की कर रही है।

वहीं बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि 2015 के एक मामला में गोपी खान फरार है इसके बाद कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है इससे पूर्व इस संबंध में तमिला करते हुए इश्तहार चिपकाया गया था।समर्पण नहीं करने के बाद विधिवत तरीके से जप्ती की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि 2015 के एक मामले में गोपी खान फरार चल रहा था इसी को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की की कार्रवाई की जा रही है फर्नीचर, बर्तन सहित करीब 300 सामानों की जब्ती की गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular