Homeगोड्डाबड़ी खबर : कांग्रेस विधायकों के आवास पर इन्कमटैक्स की रेड :...

बड़ी खबर : कांग्रेस विधायकों के आवास पर इन्कमटैक्स की रेड : रांची, बेरमो और गोड्डा में कुल 9 जगहों पर एक साथ छापेमारी

मिरर मीडिया : शुक्रवार अहले सुबह झारखंड कांग्रेस के कुछ विधायकों के आवास पर आईटी के छापेमारी की खबर है। आपको बता दें कि कांग्रेस बेरमो विधायक अनूप सिंह, पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घरों पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के के मुताबिक बिहार और झारखंडकी आईटी की टीम गोड्डा, रांची के कांके रोड और डोरंडा स्थित घरों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है। आईटी की टीम रांची, बेरमो और गोड्डा में कुल 9 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।

बता दें कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का नाम कांग्रेस विधायकों के हालिया कैश कांड में सामने आया था। दरअसल, कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़े जाने के बाद अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि डॉ. इरफान अंसारी ने उन्हें बीजेपी के सहयोग से सरकार गिराने में मदद करने के एवज में 10 करोड़ रुपये कैश और मंत्रीपद का ऑफर दिया था। मामले में कोलकाता पुलिस ने अनूप सिंह से भी पूछताछ की थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular