बरही थाना पुलिस की बड़ी सफलता : 4 घंटे में अपहृत युवक बरामद, एक अपहरणकर्ता गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

अपहरण की सूचना और फिरौती की मांग

बरही (हजारीबाग) : बरही थाना क्षेत्र में युवक के अपहरण की घटना सामने आई। 09 सितम्बर की रात करीब 9:45 बजे करसो निवासी विनोद सिंह ने थाना प्रभारी को फोन कर बताया कि उनके पुत्र सौरभ कुमार का अज्ञात अपराधियों ने कार से अपहरण कर लिया है। इतना ही नहीं, अपहरणकर्ताओं ने सौरभ के मोबाइल से कॉल कर पाँच लाख रुपये फिरौती की भी मांग की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को अवगत कराया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बरही थाना में सनहा दर्ज किया गया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर तकनीकी शाखा की मदद से लगातार छापेमारी शुरू कर दी गई।

अपहृत युवक की सुरक्षित बरामदगी

पुलिस टीम ने रात करीब 1:45 बजे गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र से अपहृत सौरभ कुमार को सुरक्षित बरामद कर लिया। मात्र चार घंटे के भीतर हुई इस कार्रवाई को हजारीबाग पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

अपहरणकर्ता गिरफ्तार

इस अभियान के दौरान पुलिस ने एक अपहरणकर्ता अरुण कुमार उर्फ अरुण पाठक (उम्र 37 वर्ष), निवासी तेलो, थाना चंद्रपुरा, जिला बोकारो को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक रेडमी कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया गया है।

पुलिसकर्मियों का साहस

गिरफ्तारी और पीछा करने की कार्रवाई में कुछ पुलिस पदाधिकारी चोटिल भी हुए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपहृत युवक को सकुशल मुक्त कराया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है।

आगे की कार्रवाई जारी

हजारीबाग पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान लगातार जारी है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....