Bihar: बिहार में कांग्रेस के सभी 6 विधायक दिल्ली तलब, पार्टी छोड़ने की अफवाहों के बीच आया बुलावा

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार कांग्रेस में टूट की चर्चा जोरों पर हैं। कांग्रेस में टूट की अटकलों के बीच सभी 6 विधायकों को टॉप लीडरशिप ने 23 जनवरी को दिल्ली बुलाया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी रहेगी। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में शामिल होंगे। इंदिरा भवन में आयोजित इस बैठक को बिहार कांग्रेस के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आए तो कांग्रेस को केवल 6 सीटों पर ही जीत हासिल हो सकी। चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही महागठबंधन में उथल-पुथल जारी है। कांग्रेस के विधायक लगातार पार्टी के सभी कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थे। ऐसे में विधायकों के पार्टी छोड़ने की चर्चा तेज है। इसी बीच आलाकमान ने बिहार कांग्रेस के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है। 

कांग्रेस में क्राइसिस मैनेजमेंट की कवायद

बिहार में बड़ी सियासी टेंशन को भांपते हुए कांग्रेस ने क्राइसिस मैनेजमेंट की कवायद शुरू कर दी है। 23 जनवरी को दिल्ली पहुंचे सभी विधायकों से आलाकमान वन-टू-वन बातचीत करेगा और उनकी नाराजगी के कारणों को समझने की कोशिश की जाएगी। बातचीत के आधार पर संगठन में उनकी भूमिका बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।

प्रदेश नेतृत्व की नहीं सुन रहे विधायक

इससे पहले बिहार कांग्रेस ने इन विधायकों से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन जब प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इन विधायकों को बैठकों में बुलाया तो ये लोग नहीं पहुंचे। ऐसे में केंद्रीय आलाकमान को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बैठक

वहीं, गुरुवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पटना में अपने विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रहे। बैठक के दौरान पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों और विभागों के चेयरमैनों के साथ भी संवाद किया गया और संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करने तथा जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ।

विधायक दल के नेता के चयन पर भी मंथन

बिहार कांग्रेस ने अब तक अपने विधायक दल का नेता नहीं चुना है। ऐसे में इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बाद बिहार कांग्रेस को नया विधायक दल नेता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article