Bihar: काउंटिंग को लेकर कल बंद रहेंगे पटना के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को होगी। इसको लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन ने मतगणना के दिन सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। 

पटना के सभी स्कूल रहेंगे बंद

पटना जिलाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी त्यागराजन एसएम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 नवंबर को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

छात्रों और शिक्षकों की सुविधा को लेकर फैसला

पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में पठन-पाठन यातायात प्रबंधन, लोक सुविधा एवं जनहित के दृष्टिकोण से स्थगित किया जा रहा है। मतगणना के चलते मतगणना स्थल के आसपास और शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा बलों और चुनाव संबंधी वाहनों का आवागमन बढ़ जाएगा। ऐसे में, छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और सामान्य यातायात को बाधित होने से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

मतगणना केंद्रों के आसपास आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध

पटना के एएन कॉलेज को मतगणना केंद्र के रूप में अधिग्रहित किया गया है। मतगणना के दौरान एएन कॉलेज की तरफ जाने वाले रास्तों पर सार्वजनिक आवागमन बाधित रहेगा। ऐसे में काउंटिंग के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसको देखते हुए पटना के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि मतगणना केंद्रों के आसपास आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

Share This Article