कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पटना जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। जिले के 46 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है। वहीं, 12 थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा हवाई अड्डा, कोतवाली, कदमकुआं, सचिवालय, श्रीकृष्णापुरी और बाईपास जैसे महत्वपूर्ण थानों में भी बदलाव किया गया है।

एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा की सख्त पहल
पुलिस विभाग का मानना है कि लंबे समय से जमे अधिकारियों और कमजोर कार्यप्रणाली के कारण पुलिसिंग प्रभावित हो रही थी जिसे सुधारने के लिए यह कदम जरूरी था। कानून-व्यवस्था सुधार के नाम पर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने एक साथ दर्जनों थानों में बदलाव कर सख्त संदेश दिया है। इस कार्रवाई को एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा की सख्त पहल माना जा रहा है।
एसएसपी ने की थी तबादले और लाइन हाजिरी की अनुशंसा
एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने 12 दिसंबर को पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय क्षेत्र पटना को पत्र भेजकर थानाध्यक्षों के तबादले और लाइन हाजिरी की अनुशंसा की थी। शुक्रवार शाम इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
इन 12 थानाध्यक्षों को किया गया लाइन हाजिर
लाइन हाजिर किए गए थानाध्यक्षों में खगौल के राजकुमार सिंह, मोकामा के संतोष कुमार शर्मा, सचिवालय के बलरामलाल देव, मेहदीगंज के किशोर कुणाल झा, महिला थाना की राजरंजनी कुमारी, एससी-एसटी थाना के राजकुमार, अगमकुआं के नीरज कुमार पांडेय, मसौढ़ी के अनिल कुमार, धनरुआ के आलोक कुमार, बेलछी के अनिल कुमार सिंह, बिक्रम के विनोद कुमार और आईआईटी अमहरा के शिवशंकर शामिल हैं। सभी को पटना पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
महिला और विशेष थानों में भी बदलाव
इसी क्रम में महिला और विशेष थानों में भी बदलाव किया गया है। साइबर थाना में तैनात अफसा परवीन को महिला थाना का प्रभार सौंपा गया है, जबकि संजय कुमार को अनुसूचित जाति-जनजाति थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा मुसल्लहपुर, बहादुरपुर, अथमलगोला, जानीपुर, राजीवनगर और कादिरगंज समेत कई अन्य थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।

