विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान पर विपक्ष ने हंगामा किया तो बात आगे बढ़ गई। आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने तो यहां तक कह दिया कि सदन किसी के बाप का नहीं है। इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव भड़क गए। उन्होंने आरजेडी विधायक से माफी मांगने को कहा, लेकिन उनकी बात नहीं माने जाने पर सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थिगित कर दी गई।

सदन में हंगामे के बीच कुल 6 विधेयक पारित
सत्ता पक्ष और विपक्षी विधायकों के हंगामे के बाद एक बार फिर विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। विधानसभा में दूसरी पाली में विपक्ष के हंगामे के बीच आधे घंटे में छह विधेयक बिना किसी बहस के ध्वनिमत से पारित हो गया।
1. बिहार पशु प्रजनन विनियमन विधेयक 2025
2. जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय विधेयक 2025
3. बिहार प्लेटफार्म आधारित गिग कामगार विधेयक 2025
4. बिहार दुकान और प्रतिष्ठान विधेयक 2025
5. कारखाना संशोधन विधेयक 2025
विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया
इधर विपक्ष का हंगामा चलता रहा। विधानसभा अध्यक्ष ने इन्हें समझने की कोशिश की लेकिन यह लोग नहीं माने और वॉकआउट करते हुए सदन से बाहर चले गए।