Bihar :“बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल”, चुनाव से पहले मोतिहार में पीएम मोदी ने दिया नया नारा

Neelam
By Neelam
4 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे। पीएम ने इस मौके पर बिहार को कई सौगातें दी। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में लोगों को प्रमाण किया। उन्होंने कहा कि राधामोहन सिंह मुझे हमेशा चंपारण आने का मौका देते रहते हैं। यह धरती चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई। अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार को भी नई दिशा दिखाएगी।

‘मुंबई की तरह मोतिहारी का नाम हो’

पीएम मोदी ने कहा कि जैसे दुनिया में पूरब के देश आगे बढ़ रहे हैं। वैसे ही भारत में पूरब के राज्य आगे बढ़ रहे हैं। मैं स्पष्ट कहना चाहूंगा कि एक दिन मुंबई की तरह मोतिहारी, पुणे की तरह पटना, गुरुग्राम की तरह गयाजी के लोग बढ़े और विकास करे। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं कि जब केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी तो 10 साल में दो लाख करोड़ रुपये ही बिहार को मिले। यानी यह लोग 10 साल में नीतीश कुमार और बिहारवासियों से बदला ले रहे थे।

‘आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था’

मोतिहारी में पीएम मोदी ने कहा, आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। जो शासन में थे, उनमें बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें। जब 2014 में हमारी सरकार बनी तो हमने बदला लेने वाली उस कुव्यवस्था को समाप्त कर दिया। कांग्रेस और राजद के मुकाबले कई गुणा पैसा एनडीए सरकार ने बिहार को दिया। यह पैसा विकास परियोजनाओं के लिए काम आ रहा है।

‘एनडीए सरकार के काम से बिहार आगे बढ़ रहा’

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में गरीबों के लिए पक्का घर बनवाना किसी सपने जैसा था। पीएम मोदी ने कहा, उनके राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे। डर बना रहता था कि कहीं मकान मालिक को ही उठा न लिया जाए। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। एनडीए सरकार के काम से बिहार आज आगे बढ़ रहा है।

लालू-राबड़ी के शासनकाल पर कसा तंज

पीएम ने अपने भाषण में कहा, एक लालटेन (लालू-राबड़ी का शाषण) के दौर वाला बिहार था। आज नई उम्मीदों की रोशनी वाला बिहार है। बिहार ने यह सफर एनडीए के साथ चलकर पूरा किया है। पीएम मोदी ने नया नारा दिया- ‘इसलिए बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल’।

नक्सलवाद और उग्रवाद पर कड़ा प्रहार

मोतिहारी की धरती से पीएम मोदी ने नक्सलवाद और उग्रवाद पर तगड़ा प्रहार किया है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में बिहार में नक्सलवाद पर जिस तरह से प्रहार हुआ है। उसका भी बहुत बड़ा लाभ बिहार के युवाओं को मिला है। चंपारण, औरंगाबाद, गयाजी, जमुई जैसे जिलों को वर्षों तक पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांसे गिन रहा है। जिन इलाकों पर माओवाद का काला साया था आज वहां के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं। हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे।

Share This Article